हरियाणा के महेंदगढ़ जिले के सतनाली रेलवे स्टेशन के पास एक 5 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म होने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा बच्ची का नागरिक अस्पताल में मेडिकल करवा कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पीड़ित बच्ची के पिता ने लोहारू चौकी रेलवे पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह जिला फरीदाबाद का निवासी है तथा मेहनत मजदूरी का कार्य करता है। वीरवार को वह मजदूरी के कार्य करने के लिए सतनाली आया हुआ था। रेवाड़ी स्टेशन से सतनाली की रेलगाड़ी में बैठकर आ रहा था। रेल में सफर करने के दौरान उसकी आंख लग गई फिर वह लोहारू पहुंच गया।
उन्होंने बताया कि पीछे से उसकी पत्नी, 5 वर्षीय बेटी ओर एक बीटा सतनाली रेलवे स्टेशन पर सो रहे थे। रात्रि को सोते वक्त रेलवे स्टेशन से अज्ञात व्यक्ति उसकी 5 वर्षीय बच्ची को उठाकर ले गया। फिर अज्ञात बदमाश रात के अंधेरे में उसकी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया, बच्ची के साथ दुष्कर्म होने के बाद वह बेहोश हो गई। जब उसकी बेटी को होश आया तो वह अपनी मम्मी के आई और अपने मम्मी को आकर अपनी आपबीती बताई। फिर पत्नी ने मुझे सूचना दी की बच्ची के साथ किसी अज्ञात बदमाश ने दुष्कर्म किया है। रेलवे पुलिस ने बच्चों का नागरिक अस्पताल में मेडिकल करवा आगामी जांच शुरू कर दी है।