देश की राजधानी दिल्ली में आज रविवार सुबह घंटाघर इलाके में स्थित एक मकान में गैस सिलेंडर फटने के कारण भीषण आग लगने की घटना सामने आई हैं। घटना की सूचना पर आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां भेजी गई। आग काफी भयानक लगी थी, जिसपर समय रहते काबू पा लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, एक LPG सिलेंडर से विस्फोट होने के तुरंत बाद मकान की दूसरी मंजिल पर भी भीषण आग लग गई। घटनास्थल पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद इस भीषण आग पर काबू पाया। वहीं, इस दौरान मकान में फंसे 16 लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया गया है। इनमें 3 पुरुष, 7 महिला और 6 बच्चे शामिल हैं। हालांकि, इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं हैं, और मकान में फसे सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया।