मनाली। श्री राम जन्मभूमि अक्षत कलश यात्रा 25 दिसंबर को मनाली पहुंच रही है। इस दिन मनाली में अक्षत कलश यात्रा का भव्य स्वागत होगा। ढोल नगाड़ों के साथ होने वाले स्वागत समारोह में मनाली विधानसभा के ग्रामीण बढ़चढ़ कर भाग लेंगे। मनाली नगर के अंतर्गत सभी 35 गांव व एक नगर परिषद मनाली में आयोजन समितियां का गठन कर दिया गया है। अक्षत कलश यात्रा के संयोजक सुरेश ठाकुर ने बताया कि मनाली नगर में 25 दिसंबर को क्षेत्र की जनता ढोल नगाड़े के साथ अक्षत कलश यात्रा का स्वागत करेगी। जिसमें प्रत्येक गांव से जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। कलश यात्रा निर्विघ्न और सुचारू रूप से चले, इस दृष्टि से स्थानीय देवी देवता व देवलुओं को शामिल किया गया है। सबने सिमसा स्थित देवता देवसेनापति कार्तिक स्वामी के पास पूछ भी डाली। देवता ने इस यात्रा को न केवल आशीर्वाद दिया बल्कि इसे देवरीति के अनुसार चलाने का भी निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को मनाली के आईबैक्स चौक में अक्षत कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। जिसमें सभी गांवों से परंपरागत वेशभूषा में मातृशक्ति व सज्जन शक्ति बड़ी संख्या में एकत्र होगी। यह शोभायात्रा बाजे गाजे के साथ मालरोड से अटल चौक तक चलेगी। जिसमें भजन कीर्तन व राम नाम का जाप निरंतर चलेगा और प्रसाद वितरण होगा। उसी दिन सायंकाल कलश यात्रा वशिष्ठ के लिए प्रस्थान करेगी। वशिष्ठ में भी इसी प्रकार का अनुष्ठान होगा और रात्रि विश्राम रहेगा।अगले 5 दिन तक अक्षत कलश यात्रा का यह कार्यक्रम क्षेत्र के प्रत्येक गांव में निरंतर चलता रहेगा।