सीटू से सबंधित आंगनबाड़ी वर्करज एन्ड हेल्परज यूनियन चौन्तड्डा प्रोजेक्ट का सम्मेलन बीते कल मेला ग्राउंड में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सीटू के ज़िला प्रधान भूपेंद्र सिंह ने की और ज़िला पार्षद व किसान सभा के ज़िला प्रधान कुशाल भारद्वाज इसमें विशेष तौर पर शामिल हुये।सीटू ज़िला प्रधान ने बताया कि आगामी 16 फ़रवरी को देशव्यापी हड़ताल के मौके पर मंडी में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें सभी सर्कलों से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भाग लेंगी औऱ केंद्र बन्द रखेंगी।
यूनियन की मांग है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पिछले 40 वर्षों से बाल विकास परियोजना में कर रही हैं लेकिन उन्हें सरकार ने अभी तक भी सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं है। उन्हें सेवानिवृति के बाद पेंशन का भी कोई प्रावधान नहीं है। इन्हें न्यूनतम वेतन भी सरकार नहीं देती है।वर्तमान सरकार ने इनके वेतन में भी वृद्धि नहीं कि है और केवल आयुष्मान कार्ड बना कर इन्हें ठगा है। यूनियन की मांग है कि एनटीटी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को ही भर्ती किया जाए।वर्करों को हरियाणा सरकार की तर्ज़ पर मानदेय दिया जाए।सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुरूप वर्करों को गरेउचटी दी जाये।नंद घर के नाम पर केंद्रों को निजी कंपनियों के हवाले करने का भी यूनियन विरोध कर रही है। इन सभी मांगो को मनवाने के लिए यूनियन 16 फ़रवरी को हड़ताल कर रही है जिसे सफ़ल बनाने के लिए बीते कल योजना तैयार की गई। बीते कल यूनियन की कमेटी का भी गठन किया गया। जिसमें तम्मन्ना को अध्यक्ष अर्चना, सुलेशा और कांता को उपाध्यक्ष राणी देवी को सचिव जीवना देवी को सह सचिव और रंजना को कोषाध्यक्ष तथा सरला, रचना, कुशमा और सोनम को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।