धर्मपुर खण्ड की चोलथरा ग्राम पंचायत के दीघो-भगलाना गांव के लिए बनी लिंक रोड पर पिछले छह महीने से गिरे ल्हासे अभी तक न उठाने से ग्रामीणों में भारी रोष और नाराज़गी व्याप्त है। गांव के वार्ड पंच बलदेव ठाकुर, परजीत ठाकुर, बालम राम, बलबीर सिंह, राजेन्द्र जस्वाल, इंद्र सिंह परदेशी, प्रकाश चन्द, अंनत राम, कृष्ण देव, रत्न चन्द, संजय कुमार और रूपलाल इत्यादि ने विभाग व विधायक से इस मलबे को जल्दी उठाने और सड़क बहाल करने की मांग की है। गांववासियों ने शिव मंदिर के पास भी अवरुद्ध हुए रास्ते को भी जल्दी बहाल करने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि करयाल से दीघो के लिए बनी सड़क पर पूर्व मंत्री के नाम की दो दो उदघाटन पटीकायें लोकनिर्माण विभाग ने लगाई हैं। लेकिन अब जब उन्हें इस सड़क को ठीक करने के लिए कहा तो उन्होंने बताया कि ये रोड़ विभाग के रिकॉर्ड में नहीं है तो इसलिए इसकी मरम्मत विभाग नहीं करवा सकता है। गांववासियों ने इस सड़क को तुरन्त ठीक करने और इसे विभाग के अधीन करने की मांग की है।उन्होंने बताया कि इसके बारे पिछले दिनों विधायक को भी अवगत करवाया था लेक़िन उसके बाद भी इसबारे कोई कार्यवाई नहीं हुई है जो चिंता का विषय है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जल्दी इस सड़क को ठीक नहीं किया गया तो वे आगामी लोकसभा चुनाव में इसका करारा जवाब देंगे।