Breaking News

भांबला स्कूल में मनाया गया वार्षिक वितरण समारोह, कांग्रेस नेता पवन ठाकुर ने मेधावी किए सम्मानित….

सरकाघाट। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भाम्बला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पवन ठाकुर बतौर मुख्यअतिथि इस समारोह में उपस्थित हुए। सर्वप्रथम स्कूल स्टाफ व स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित स्कूली बच्चों व अभिभावकों ने मुख्यअतिथि का स्वागत किया, मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य दिनेश ठाकुर व स्कूल प्रबंधन समिति सहित स्टाफ़ के अन्य सदस्यों ने मुख्यअतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

तदुपरांत प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा विद्यालय में चल रही शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में अभिभावकों व मेहमानों को अवगत करवाते हुए बताया कि हमारी पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चे केवल शैक्षणिक गतिविधियों में ही नहीं अपितु खेल-कूद, प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद व विज्ञान मेले सहित अन्य प्रतियोगिताओं में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।

शैक्षणिक सत्र 2022-23 में छठी कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले क्रमशः पूनम शर्मा, सृष्टि चंदेल, नेहा देवी, सातवीं कक्षा में दीक्षा, हिमानी चौहान, बनीता शर्मा, आठवीं कक्षा में आकाश, विजय कुमार, अंकिता नौवीं कक्षा में कणिका ठाकुर, महक, इशु कौंडल दसवीं कक्षा में रोहित कुमार, मनीषा कौंडल, पूजा रानी प्लस वन विज्ञान संकाय में आशीष वर्मा, दीक्षित मल्होत्रा, कशिश, प्लस वन कला संकाय में अक्षय ठाकुर, पलक कुमारी, पलक वर्मा, प्लस वन वाणिज्य संकाय में मुनीष कुमार, निशा देवी, पंकज कुमार, प्लस टू विज्ञान प्रिया कुमारी, कणिका ठाकुर, प्रशांत, वाणिज्य संकाय में भारती शर्मा, तुषार, सौरभ, कला संकाय में प्रियंका शर्मा, अक्षिता शर्मा, आंचल भारद्वाज आदि मेधावी बच्चों को मेरिट आधार पर पुरस्कृत किया गया। पेंटिंग प्रतिस्पर्धा में प्रथम रहने वाले विद्यार्थियों में पूजा, कणिका, श्रुति, शुभम ठाकुर, तनवी, कणिका ठाकुर, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम रहे पलक कुमारी, मनीषा, महक, विजय, अक्षरा, पल्लवी, इशिता शर्मा, राधिका को सम्मानित किया गया, श्रेष्ठ छात्र व छात्रा का पुरस्कार आशीष वर्मा व पलक कुमारी सहित सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया है।

मुख्यातिथि पवन ठाकुर ने शिक्षा क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अपने विचार रखे, उन्होंने कहा प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र में गुणात्मक व विकासात्मक सुधार करने के लिए वचनबद्ध है। हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने के साथ-साथ आगामी शैक्षणिक सत्र से पहली कक्षा से ही बच्चों को अंग्रेज़ी माध्यम में पढाई करवाने के दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। समारोह में अभिभावकों के अलावा राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सहसचिव सुनील ठाकुर, भूतपूर्व ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सरकाघाट लशकरी राम, करतार चंद, अनुज गुप्ता, अनिल ठाकुर, श्याम लाल, करतार सिंह, देवराज शर्मा, अनिल कुमार, रवि ठाकुर, प्यार चंद, नरेश कुमार, सोमनाथ ठाकुर, जगदीश चन्द, डाक्टर प्रदीप शर्मा,आदि कांग्रेस के पदाधिकारियों सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

About News Desk

Check Also

Haryana News

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा

चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.