सरकाघाट। उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत रखोह के मेन बाजार में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक का एटीएम सफेद हाथी बना हुआ है। यह एटीएम पिछले पांच माह से खराव चल रहा है और कोई भी लेनदेन इस एटीएम से नही हो रहा है जिससे हजारों उपभोक्ताओं की दिक्कतें बढ़ गई है। मनोज वर्मा,अमृत लाल, टेक चंद, पुर्ण चंद परासर, ओम चंद, दलीप सिंह ठाकुर, रणजीत सिंह, नरेश कुमार और खेम सिंह आदि ने बताया कि एक तरफ बैंको के माध्यम से ग्राहक जागरूकता शिविर लगाकर डिजिटल बैंकिंग करने पर वल दिया जाता है लेकिन एटीएम ही महीनो ख़राब रहे तो डिजिटल बैंकिंग कैसे सम्भव है समझ से परे है। उन्होंने बताया कि एनएच निर्माण के चलते सड़क अधिकतर ख़राब रहती है और सरकाघाट यहां से छ: किमी दूर है इस एटीएम के खबर रहने पर उपभोक्ताओं को पैसे लेने के लिए सरकाघाट जाना पड़ता है। जिससे समय और पैसे का नाश होता है उन्होंने बैंक प्रबन्धन से आग्रह किया है कि जब एटीएम लगा ही दिया है तो इस एटीएम की समय-समय पर देख-रेख और मरम्मत होनी चाहिए ताकि एटीएम ठीक रहे और उपभोक्ताओं को लेन देन की सुविधा मिलती रहे।
Tags Himachal News Himachal News Today Himachal news update himachal pradesh sarkaghat
Check Also
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा
चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …