जयपुर/चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को राजस्थान में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। शनिवार को जयपुर में जेजेपी की नीतियों में विश्वास जताते हुए भारत नवनिर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल जाखड़, राष्ट्रीय सलाहकार राजेश शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राज व अन्य नेताओं ने अपने संगठन के साथ अपनी पार्टी का जेजेपी में विलय करने की घोषणा की। भारत नवनिर्माण पार्टी पूरे राजस्थान में सक्रिय तौर पर कार्य कर रही है और जिला स्तर पर इनका संगठन भी बना हुआ है। भारत नवनिर्माण पार्टी के अध्यक्ष दीनदयाल जाखड़ झोटवाड़ा क्षेत्र में किसानों को सिंचाई का पानी दिलाने के लिए बांध की मांग को लेकर लंबे समय से संघर्षरत हैं। जाखड़ चार महीनों से नंगे पांव चलकर किसानों की मांग को मजबूती दे रहे है ताकि झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के किसानों को यमुना का पानी मिले सके। उनका कहना है कि जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं होगी तब तक वे इसी तरह किसानों की मांग उठाते रहेंगे।
इनके अलावा लाडनू से पूर्व विधायक स्व. रामधन चौधरी का परिवार व अन्य कई राजनीतिक लोग भी अपने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल हुए। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सभी को पार्टी का पटका पहनाया और उन्हें विश्वास दिलाया कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बदलाव के लिए निरंतर नए-नए साथी पार्टी से जुड़ रहे है और राजस्थान में जेजेपी (JJP) को मजबूती मिल रही है।
जेजेपी में विलय करने वाली भारत नवनिर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल और जेजेपी में शामिल होने वाले अन्य नेताओं ने कहा कि वे जेजेपी की नीतियों और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली से प्रभावित होकर जेजेपी में शामिल हुए है। दीनदयाल ने कहा कि वे चौधरी देवीलाल को अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा किसानों के हित में उठाए जा रहे ऐतिहासिक कदमों से वे खासा प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि वे अब राजस्थान में जेजेपी की मजबूती के लिए काम करेंगे। दीनदयाल जाखड़ के अलावा जेजेपी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक स्व. रामधन चौधरी के पुत्र रामनारायण सहारण, जिला परिषद उपाध्यक्ष व सरपंच रह चुकी रामनारायण की मां, नागौर से आदित्य होटल के स्वामी हरिराम कड़वासरा आदि शामिल है। विदित रहे कि पिछले कुछ समय से कई पूर्व विधायक और कई बड़े राजनीतिक चेहरे जेजेपी के साथ निरंतर जुड़ रहे है। इनमें पूर्व विधायक मनीराम सियाग, पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह, कांग्रेस विधायक की धर्मपत्नी रीटा सिंह जैसे कई बड़े नाम शामिल है।
एक अन्य घटनाक्रम में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के राजस्थान प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी सत्यवीर सिंह धनखड़ ने अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को पत्र लिखकर जननायक जनता पार्टी में शामिल होने और चुनाव लड़ने की अनुमति मांगी है। सत्यवीर सिंह ने पत्र में लिखा कि जेजेपी की राजस्थान में लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ रही है और कई सीटों पर जेजेपी मुकाबले में आ रही है। उन्होंने लिखा कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की राजस्थान में काफी चर्चा है। इसके अलावा भी कई स्थानीय नेताओं ने जेजेपी में शामिल होने और विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से टिकट की दावेदारी के लिए जेजेपी नेताओं से संपर्क किया है।