काजा। सामान्य कोविड-19 लक्षणों में बुखार, ठंड लगना, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, सांस लेने में कठिनाई, थकान, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, स्वाद या गंध की हानि, गले में खराश, भीड़, नाक बहना, मतली, उल्टी और दस्त शामिल हैं। अगर ऐसे लक्षण दिखाई देते है तो तुरंत अस्पताल का रुख करें। खंड चिकित्सा अधिकारी काजा ने स्पीति क्षेत्र में कॉविड 19 के सब वेरिएंट जे एन 1 के बारे में एडवाइजरी जारी कर दी है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ तेंजिन नोरबू ने कहा कि नए वेरिएंट के मामले केरल और कर्नाटक में आए है। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग के आदेशों के अनुसार ही एडवाइजरी जारी की गई है।
उन्होंने कहा कि आई एल आई (influenza Like Illnesses) और SARI (severe acute Respiratory illness) के लक्षण मिलने पर टेस्ट करवाने के लिए काजा अस्पताल में आए। उन्होंने स्पीति वासियों, होटल, होम स्टे संचालकों से अपील की है कि सामान्य कोविड-19 लक्षणों में बुखार, ठंड लगना, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, सांस लेने में कठिनाई, थकान, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, स्वाद या गंध की हानि, गले में खराश, भीड़, नाक बहना,मतली, उल्टी और दस्त शामिल हैं। अगर ऐसे लक्षण दिखाई देते है तो ऐसे लोगों को तुरंत अस्पताल में टेस्ट के लिए भेजे।