सरकाघाट। राजकीय महाविद्यालय बल्द्वाडा में रकत्दान शिविर का आयोजन किया गया I महाविद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार ने रक्तदान करके इस रकत्दान शिविर का शुभारम्भ किया I जिला अस्पताल मंडी से डाक्टरों की टीम के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया गया I महाविद्यालय के प्राचार्य ने रक्त दानियों का उत्साह बढाया एवं भविष्य में भी रक्तदान करने की सलाह दी I इस शिविर के आयोजक रेड रिबन क्लब के संजोयक प्रो. अशिवनी मंडोत्रा तथा महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों ने भी इस शिविर में रक्तदान किया I इसके साथ ही महाविद्यालय में विश्व एड्स जागरूकता अभियान के अंतर्गत भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I महाविद्यालय के 50 छात्रों ने इस शिविर में भाग लिया I
डॉक्टर अमनदीप सिंह नागरिक अस्पताल बलद्वाडा, सोनू सुर्यवंसी आईसीटीसी परामर्श दाता सिविल अस्पताल सरकाघाट चंपा ठाकुर किशोराव्स्व्था स्वास्थ्य सबंधी परामर्शदात्री सिविल अस्पताल सरकाघाट एवं वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक योगेश शर्मा की टीम ने इस शिविर में अपना सहयोग दिया जबकि इस दौरान डॉ सुनील कुमार प्रो. सचिन मोंगा डॉ शालू कँवर डॉ नेसी प्रो. मनोरमा उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए स्वस्थ्य विभाग का धन्यवाद किया I