सरकाघाट। केन्द्र सरकार द्वारा जो अंतरिम बजट जारी किया है उसकी ग्रयोह वार्ड से जिला परिषद सदस्य वंदना गुलेरिया ने सराहना करते हुए कहा कि जो अंतरिम बजट वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया है वह बजट आम आदमी का बजट है और गरीब लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा । उन्होंने कहा कि इस बजट से महिलाओं को भी बल मिलेगा और महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी। उन्होंने कहा कि यह बजट बहुत ही महत्वपूर्ण है इसमें हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट आने वाले भारतवर्ष की दशा व दिशा को दर्शाता है और वह इस बजट की पूरी तरह से सराहना करती है। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्षों के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया है उसमें दो करोड़ मकान गरीब लोगों को दिए जाएगा।
उन्होंने कहा इसके साथ साथ एक करोड़ घरों में इस योजना के माध्यम से बिजली की सुविधा आने वाले समय में 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि से 12 करोड़ किसानों को लाभ पंहुचाया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर और आंगनबाड़ी सहायिका को आयुष्मान कवर देने के लिए प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में नए मेडिकल कालेज खोलने की बात भी रखी गई है जिससे आधारभूत ढांचा भी सुधरेगा। उन्होंने कहा कि यह बजट नए भारत की रूपरेखा तय करेगा और भारत वर्ष नई सोच के साथ आगे बढ़ेगा। उन्होंने इस बजट को आम आदमी का बजट करार दिया।