सरकाघाट। सरस्वती विद्या मंदिर सरकाघाट के वार्षिक उत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह संपन्न हुआ। इस मौके पर प्रदेश के प्रसिद्ध समाजसेवी और जिला पार्षद चन्द्र मोहन शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। विद्या मंदिर के सभी अध्यापकों और अभिभावकों द्वारा मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया गया। सरस्वती विद्या मंदिर में जो बच्चों को संस्कृति और संस्कारों का जो पाठ पढ़ाया जा रहा है उसकी मुख्य अतिथि ने बहुत सराहना की। बच्चों ने बहुत से लोक भाषा में मनमोहक प्रस्तुतियां की जिनकी प्रसंसा उपस्थित सभी गणमान्यो ने की। इस मौके पर सभी होनहारों को मुख्य अतिथि द्वारा नवाजा गया। इस विद्यालय के उत्थान का बेड़ा उठाते चन्द्र मोहन शर्मा ने मौके पर 2 लाख स्कूल प्रबंधन को और 21000 बच्चों को प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए।
नर्सरी और केजी के बच्चों को खेल संबंधी सारा सामान उपलब्ध करवाने का भी जिम्मा भी चन्द्र मोहन शर्मा ने लिया है। इस कार्यक्रम में करीब एक दर्जन गरीब परिवारों को बेटी की शादी और भवन निर्माण को लेकर 31-31 हजार की राशियां मौके पर प्रदान की साथ ही चन्द्र मोहन शर्मा ने विश्वास दिलाया है कि वह प्रयास करेंगे कि हर असहाय व्यक्ति तक अपनी छोटी से छोटी मदद पहुंचाएंगे। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि राज कुमार ठाकुर और मुख्य वक्ता जालम सिंह ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया।
इस मौके पर भाजपा मंडल की पुर्व अध्यक्षा निशा ठाकुर, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता कैप्टन बलदेव चौहान, प्रधानाचार्य अश्विनी शर्मा, विद्या मंदिर रखोटा के प्रधानाचार्य रम्पा चौहान, राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित पुर्व प्रधानाचार्य सोमा राणा, सेवानिवृत्ति उपनिदेशक एच आर राणा जी और हिमाचल शिक्षा समिति के जिला मंडी के संरक्षक सोहन सिंह शास्त्री भी उपस्थित रहे।