Breaking News

कांग्रेस ने डाला योग्य युवाओं और मेहनती किसानों के हकों पर डाका: ओम प्रकाश धनखड़

चंडीगढ़। राजस्थान को कांग्रेस की सरकार ने पेपरलीक का गढ़ बना दिया। जहां भी कांग्रेस सरकार बनती हैं वहीं पर योग्य युवाओं और  मेहनती किसानों के हकों पर डाका डालने का काम करती हैं। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ ने पिलानी में पार्टी के प्रधान चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करते हुए यह बात कही।  राष्ट्रीय सचिव  धनखड़ ने सुबह सबसे पहले श्री बालाजी मंदिर सालासर धाम में पूजा अर्चना कर देश- व प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की ।

धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस के राज में  राजस्थान में लगभग हर भर्ती में पेपरलीक कराया गया। यह पेपरलीक क्यों हुए और किसने कराए सभी जानते हैं। कांग्रेसियों ने सत्ता की आड़ में  पैसा कमाने के लिए यह पाप किए। राजस्थान के  युवा  कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए 25 नवंबर का इंतजार कर रहे हैं। धनखड़ ने कहा कि राजस्थान का एक- एक युवा 25 नवम्बर को कमल का बटन दबाकर कांग्रेस को करारा जवाब देगा।

धनखड़ ने कहा  केवल युवा ही नहीं बल्कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने किसानों और कमेरे वर्ग के हितों के साथ भी  विश्वासघात किया है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने  किसानों और कमेरे वर्ग से झूठे वादे कर उनके वोट लिए और सत्ता मिलते ही इन वर्गों के साथ बहुत बड़ा छलावा किया। किसान और कमेरा वर्ग भी कांग्रेस को करारा जवाब देने के लिए 25 नवम्बर का बेसब्री से इंतजार कर रहा है ।

गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड  राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हुए हैं।  राष्ट्रीय सचिव ने मंगलवार को पिलानी, सूरजगढ़, उदयपुरवाटी, मंडावा, नवलगढ़, खेतड़ी और झुंझनु विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति की समीक्षा की थी और बुधवार को पिलानी विधानसभा क्षेत्र में प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की , पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया और जनसभा को संबोधित किया।  

धनखड़ ने कहा कि  कांग्रेस ने मतदान से पहले ही अपनी हार मान ली है। कांग्रेस के मुख्यमंत्री और मंत्री जनता को भूलकर पांचों साल आपस मे लड़ते रहे। इनकी आपसी लड़ाई सरकारी खजाने को लूटने को लेकर थी। धनखड़ ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनावों में यह उनका चौथा दौरा है। इस दौरान उनको काफी लोगों से मिलने का अवसर मिला। राजस्थान के लोग परिवर्तन का मन बना चुके हैं और भाजपा को सेवा का मौका देना चाहते है। पार्टी कार्यकर्ता मतदाताओं से सीधा संवाद करें और मतदान के लिए प्रेरित करें।  भाजपा बड़े बहुमत से चुनाव जीत रही है।

धनखड़ ने कहा कि कार्यकर्ता भाजपा की जीत को बड़े अंतर में बदलते हुए मोदी जी को और मजबूत करें। राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने कहा कि यहां की तानाशाही मानसिकता वाली कांग्रेस सरकार ने हजारों किसानों की जमीनें छीनी। कर्ज़ माफी का वादा पूरा नही किया , यहां तक महिलाओं की सुरक्षा तक नही कर पाई।

धनखड़ ने कहा कि  कांग्रेस की सरकार ने  राजस्थान के वैभवशाली गौरव को धूमिल करने का काम किया है। राजस्थान की जनता समझ चुकी है कि केवल भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी  ही राजस्थान की हालत को  सुधार सकते हैं और उसके गौरव को पुनः स्थापित कर सकते हैं। धनखड़ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर-घर जाकर बताएं और लोगों को विश्वास दिलाएं कि राजस्थान के विकास के लिए कमल खिलाना जरूरी है और भाजपा की सरकार बनानी है।  पीएम मोदी के सशक्त व कुशल नेतृत्व में केंद्र में भाजपा की सरकार ने  पिछले साढ़े नौ वर्षों में ऐतिहासिक कार्य करके दिखाए हैं। विदेशों में आज भारत की साख बुलंदियों पर है। इस अवसर पिलानी से पार्टी उम्मीदवार राजेश दहिया सहित भारी जन समूह मौजूद रहे।  

About admin

Check Also

Haryana News

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा

चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.