हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में मंझली पंचायत के शौंडाधार नामक स्थान से एक युवक का संदिग्ध परिस्तिथियों में शव मिला हैं। जिसे पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर कब्ज़े में लिया गया हैं और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए कुल्लू शवगृह ले जाया गया हैं। जिस हालत में युवक का शव खून से लतपत और चोटिल अवस्था में मिला हैं। उसे देखकर मृतक के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई गई हैं। परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी में बताया गया हैं कि 28 वर्षीय हरीश चंद दशहरा उत्सव में गया था और मंगलवार को जब वह घर की ओर आ रहा था। तब, उसने शौंडाधार में रुकने की सूचना दी थी और उसकी हत्या भी उसी जगह हुई हैं।
DSP कुल्लू और SHO भुंतर घटनास्थल की ओर जांच के लिए रवाना हो गए। वही, मंझली पंचायत के उपप्रधान मेहर चंद द्वारा बताया गया कि ये घटना पिछली रात की हैं और आज से पहले गांव में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।