हिमाचल किसान सभा और एनएच प्रभावित संघर्ष समिति और नागरिक सभा सरकाघाट ने आज सरकाघाट में सूर्या कंस्ट्रक्शन कंपनी और एनएचएआई कंपनी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया और उच्च मार्ग का कार्य सुचारू रूप से करने बारे माँगपत्र सौंपा। जिसका नेतृत्व किसान सभा के अध्यक्ष दिनेश काकू, पूर्ण चन्द पराशर, रणताज राणा और बीडी शर्मा ने किया तथा पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह भी इसमें शामिल हुए।
तीनों संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रशासन को सूर्या कन्सट्रक्शन कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की है क्यूंकि ये कम्पनी नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य कर रही है और ये उच्च मार्ग यहां की जनता के लिए पिछले एक साल से परेशानी का कारण बना हुआ है। इनकी मनमर्ज़ी के कारण ही सारी परेशानी पैदा हुई है। लेकिन ये कंपनी न तो प्रशासन की और ही सरकार के आदेशों को मानते हैं। जबकि भारत सरकार के राष्ट्रीय सड़क निर्माण अथॉरिटी के परियोजना इस कंपनी के ख़िलाफ़ कार्यवाई करते हैं न ही वे काम की गुणवत्ता की निगरानी रखते हैं और सारा काम घटिया किस्म का हो रहा। लोगों के घरों, रास्तों, भूमि इत्यादि को बरसात में भारी नुकसान हुआ है और उसकी सुरक्षा के लिए कोई कार्यवाई नहीँ कर रहे हैं।
आजकल सड़क पर गड्ढे पड़े हुए हैं जिन्हें भरा नहीं जा रहा है। सड़क पर धूल ही धूल है और नियमानुसार पानी छिड़काव नहीं हो रहा है। सरकाघाट बाजार में नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है जिससे बाज़ार में चलना मुशिकल हो गया है। बरसात के बाद निर्माण कार्य सुचारू रूप से शुरू नहीं किया गया है और कई जगह जाम लगा रहता है। इसलिए आज प्रशासन को इसे तुरंत शुरू करने और इस कंपनी के ख़िलाफ़ कार्यवाई करने की मांग की गई और इसे ब्लैक लिस्ट करने की मांग की गई।
इस कंपनी के ख़िलाफ़ धर्मपुर के विधायक ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी लेकिन उस पर भी अभी तक कोई एक्शन नहीं किया गया है जो राज्य सरकार व यहां के प्रशासन की कमज़ोरी को दर्शाता है। आज सभी संगठनों ने इस कंपनी के ख़िलाफ़ 15 दिनों में कार्यवाई करने का अल्टीमेटम दिया और अगर काम सुचारू रूप से शुरू नहीं होता है तो लोग हमीरपुर स्थित परियोजना निदेशक कार्यालय का घेराव करेंगे। आज के प्रदर्शन में गोवर्धन ठाकुर, अमृत पराशर, ब्रिज लाल, केसी ठाकुर, सुरेश शर्मा, विनोद कुमार उर्फ संजू, दिनेश काकू, दिनेश ठाकुर, सुरेश शननी, मिलाप चंदेल, करतार सिंह, राकेश शर्मा, सुरेंद्र कुमार, मान सिंह, ऋत्विक ,ऋषव और कार्तिक इत्यादि ने भाग लिया।