चंडीगढ़, 13 दिसंबर। केंद्र व राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से योजनाओं का लाभ पहुंचे। हरियाणा में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम योजनाओं का लाभ देने के लिए सशक्त माध्यम बन कर उभर रही है। यात्रा के दौरान लाभार्थियों ने अपने अनुभव भी दर्ज कराए हैं।
उन्होंने नल से जल कनेक्शन, शौचालय, निःशुल्क इलाज, मुफ्त राशन, गैस कनेक्शन, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम फसल बीमा योजना, पीएम स्वनिधि योजना, स्वामित्व योजना सहित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाले लाभों का उल्लेख किया है। 12 दिसंबर, 2023 को 150 ग्राम पंचायतों वार्डों में यात्रा का लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ स्वागत किया। इन स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में लगभग 88 हजार लोगों ने भाग लिया और भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया।
केंद्र, राज्य सरकार की योजनाओं का ले रहे लाभ
यात्रा के दौरान लगातार लोग केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आ रहे हैं। 12 दिसंबर को भी लगभग 350 नए लाभार्थियों ने उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन के लिए आवेदन किया। पीएम स्वनिधि योजना के तहत भी 368 नए लाभार्थियों ने आवेदन दिए हैं। 21 हजार से अधिक लोगों का हेल्थ चेकअप किया गया और बड़ी संख्या में नागरिक अब विभिन्न परीक्षणों के लिए हेल्थ चेकअप शिविरों में आ रहे हैं। हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही चिरायु हरियाणा योजना के अंतर्गत 3200 से अधिक नये लाभार्थियों ने आवेदन जमा करवाए हैं। साथ ही, निरोगी हरियाणा योजना के तहत साढ़े 12 हजार से अधिक लोगों के टेस्ट किए गए हैं।
जनभागीदारी से यात्रा को मिल रहा हर दिन नया जोश
विकसित भारत संकल्प यात्रा दिन-प्रतिदिन जनसाधारण तक पहुंचने का एक नया माध्यम बन रही है। स्कूली बच्चों के साथ-साथ बुजुर्गों की भागीदारी भी उत्साह का काम कर रही है, जिससे यात्रा को हर दिन एक नई उमंग व जोश मिल रहा है। मेरी कहानी-मेरी जुबानी कार्यक्रम के तहत विभिन्न लाभार्थी अपने अनुभवों को सांझा कर रहे हैं और दूसरे लोगों को भी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।