हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के गरामोड़ा से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई हैं। जहा एक व्यक्ति की अपने ही ट्रक के टायर के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के समय ट्रक ड्राइवर ट्रक के आगे खड़ा हुआ था। इसी बीच ट्रक स्वयं ही आगे की ओर बढ़ने लगा और ट्रक के आगे खड़ा ट्रक ड्राइवर ट्रक की चपेट में आ गई, जिस कारण उसकी मौत हो गई। स्वारघाट थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हादसा बीती रात शुक्रवार रात को हुआ। जब ट्रक चालक बरमाणा से क्लिंकर लेकर पंजाब की ओर जा रहा था। किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर गरामोड़ा के पास उसने अपने ट्रक को एक किनारे खड़ा कर दिया और खुद ट्रक से नीचे उतरकर ट्रक के आगे खड़ा हो गया। इतने में ट्रक आगे की ओर चलने पड़ा और ट्रक के आगे खड़ा चालक उसके नीचे आ गया।
आसपास से गुजर रहे वाहन सवारों ने हादसा होते देख स्वारघाट पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि जिस जगह ट्रक खड़ा किया था, वहां हल्की उतराई थी।
मृतक की पहचान विक्रम सिंह (37) पुत्र रामपाल गांव दाड़ी-बाड़ी डाकघर मातला तहसील झंडूता जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी श्री नयना देवी जी विक्रांत बोंसला ने की है। हालांकि, मृतक के शव को पुलिस द्वारा पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया गया हैं, इसके बाद पुलिस द्वारा मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।