Breaking News

नेपाल में हफ्ते भर में फिर एक बार भूकंप से कांपी धरती, जाने रिक्टर स्केल पर कितनी रही भूकंप की तीव्रता

हफ्ते भर में नेपाल में एक बार फिर तेज़ भूकंप से कांपी धरती। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार यानी आज (7 अक्टूबर) को आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैगामे पर 4.9 मापी गई है। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है।

एजेंसी के अनुसार, 7 अक्टूबर को 11:30:03 IST पर 10 किमी की गहराई पर भूकंप आया। हालांकि, इस भूकंप के कारण किसी भी तरह का कोई नुक्सान या किसी के जानमाल के नुक्सान की जानकारी अभी सामने नहीं आई हैं।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में, मंगलवार को नेपाल में रिक्टर स्केल पर 6.2 और 4.6 तीव्रता के दो भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान उत्तर भारत के बड़े हिस्से में भी धरती कांपी थी। आधे घंटे से भी कम समय के अंदर दो झटके महसूस किए गए। पहला भूकंप दोपहर 2:25:52 IST पर आया, उसके बाद दूसरा भूकंप 2:51:04 IST पर आया था। नेपाल में आए इस भूकंप के कारण नेपाल के पड़ोसी देश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। और इस तेज़ तीव्रता वाले भूकंप के कारण नेपाल में भारी नुक्सान हुआ, कई घर क्षतिग्रस्त हो गए, तो कई लोगों की तो जान चली गई।

About admin

Check Also

Haryana News

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा

चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.