सरकाघाट। सरकाघाट में ईसीएच (सैनिक अस्पताल) के निर्माण को लेकर हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक लीग सरकाघाट और धर्मपुर ईकाई का एक प्रतिनिधि मंडल लीग के अध्यक्ष कैप्टन प्यार चंद बनयाल की अध्यक्षता में सांसद व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से शिमला में मिला प्रतिनिधि मंडल ने सांसद से सरकाघाट में आर्मी अस्पताल का अपना भवन बनाए जाने को लेकर मांग पत्र सौंपा लीग के सदस्यों ने कहा कि सरकाघाट में वर्षों से आर्मी अस्पताल किराए के भवन में चल रहा है। इस अस्पताल में दो विधानसभा क्षेत्र सरकाघाट और धरमपुर के करीब 15 हजार पूर्व व वर्तमान सैनिकों उनके आश्रितों और वीर नारियों का वर्क लोड है। अस्पताल के लिए भवन अपर्याप्त है उन्होंने सासंद प्रतिभा सिंह से मांग है कि सांसद महोदय इस मुद्दे को केंद्रीय रक्षा मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष उठाकर भवन का निर्माण करवाने को लेकर धन और ज़मीन का प्रावधान करवाएं भूतपूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष कैप्टन प्यार सिंह वनयाल ने बताया कि सांसद के साथ उनकी बातचीत बेहद ही सार्थक रही और उन्होंने इस मांग को अतिशीघ्र पूरा करने का आश्वासन भी दिया है। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक लीग सरकाघाट के उपाध्यक्ष कैप्टन रघुवीर सिंह कैप्टन बलदेव राज सूबेदार मेजर विजय कुमार भी शामिल थे।
Tags Himachal Latest News Himachal News Himachal News Today Himachal news update himachal pradesh sarkaghat
Check Also
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा
चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …