बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस, मॉडल और इन्फ्लुएंसर पूनम पांडेय ने बीते कल दुनिया को कहा अलविदा। पूनम पांडेय जोकि बॉलीवुड की एक जानीमानी हस्ती थी। वह अपने दबंग अंदाज़ के लिए जानी जाती थी। साल 2011 में पूनम किंगफ़िशर कैलेंडर गर्ल बनी थीं और फिर साल 2013 में पूनम ने नशा नामक फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। पूनम पांडेय अक्सर अपने अतरंगी हरकतों को कारण जानी जाती थी।
वही, पूनम के निधन की ख़राब को सुनकर सब लोग आश्चर्येचक्ति रह गए। मिली जानकारी के अनुसार, पूनम पांडेय सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थी और यही असल कारण हैं पूनम के इस दुनिया से चले जाने का। दरअसल, बीते कल पूनम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया गया था जिसमे यह साफ़-साफ़ बताया गया हैं किसर्वाइकल कैंसर के कारण पूनम पांडेय का निधन हो गया। जोकि पूनम के फैंस के लिए काफी दुखद खबर हैं। हालांकि, पूनम पांडेय अक्सर विवादों में रहती थी और साथ ही वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी बहुत ज्यादा छाई हुई थी। वही, पूनम के निधन के कारण बॉलीवुड में शोक की लहर हैं और यह खबर जान सब ही हैरान हैं कि अब पूनम हमारे बीच नहीं रही।