Breaking News

राष्ट्रीय स्तरीय विंटर कार्निवाल की तैयारियां अंतिम चरण — भुवनेश्वर गौड़

विंटर कार्निवाल के दौरान हिमपात हुआ तो इस बार शीतकालीन खेलें कार्निवाल का हिस्सा बनेगी। शीत कालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए ही अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतरोहण संस्थान के पहले निदेशक रहे हरनाम सिंह ने विंटर कार्निवाल का शुभारंभ किया था लेकिन मौसम में आए बदलाव के चलते शीतकालीन खेलों का स्थान सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने ले लिया।इस बार विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने शीतकालीन खेलों को कार्निवाल का हिस्सा बनाने का निर्णय लिया है लेकिन यह सब मौसम पर निर्भर रहेगा। विंटर कार्निवल के दौरान इस साल भी बास्केटबॉल, वालीबाल, टेबल टेनिस आदि प्रतियोगिताएं आकर्षण का केंद्र रहेगी। महिला मंडलों की रस्साकशी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। खेल प्रतियोगिता के अ आयोजन की तैयारियों को लेकर विंटर कार्निवल की खेल उप समिति की बैठक ख् आयोजन किया गया। जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए। एसडीएम रमण कुमार शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की। इस साल होने वाली खेल प्रतियोगिता की इनामी राशि भी बढाई गई जे। वालीबाल में इस साल विजेता को 21000 जबकिं उप विनीता को 15 हजार का इनाम दिया जाएगा। जबकि पूर्व में यह राशि 15000 और 12 हजार थी। बास्केटबॉल की विजेता को 15 और उपविजेता को 12 हजार का नकद इनाम दिया जाएगा। एसडीएम मनाली एवं विंटर कार्निवल कमेटी के उपाध्यक्ष रमण कुमार शर्मा ने बताया कि खेल प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। इच्छुक टीमें एक जनवरी सुबह 11 बजें तक निर्धारित शुल्क के साथ एसडीएम कार्यालय में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि राष्ट्रस्तरीय विंटर कार्निवल की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है।कार्निवाल में कई खेलों का आयोजन होगा। मौसम मेहरबान रहा और हिमपात हुआ तो शीतकालीन खेलों का भी आयोजन करवाया जाएगा।

Recent Comments

No comments to show.