सरकाघाट। फायरमैन विक्रांत सेन और परमदेव की अगुवाई में आज अजय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरौन में मॉक ड्रिल करवाई गई। जिसमें आग लगने पर आग कैसे बुझाई जाती है, और प्राकृतिक आपदा तथा मैन मेड आपदा पर अपनी व दूसरों की जान कैसे बचाई जा सकती है पर जागरूक किया। विभाग के कर्मचारियों ने पहले स्वयं अभ्यास करके बताया तत्पश्चात स्कूली बच्चों से अभ्यास करवाया गया। जिसमें एलपीजी (LPG) गैस सिलेंडर में आग लगने से सिलेंडर को कैसे बुझाए जा सकता है। वहीं विभिन्न आपदाओं में कैसे तत्काल स्वास्थ्य सेवाएं दी जा सकती हैं और कैसे पीड़ित को स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया जाता है। स्कूल की प्रधानाचार्य लता पठानिया में अग्नि शमन विभाग के दल का विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद किया। इस मौके पर अग्निशमन विभाग के फायर मेन विक्रांत सेन, परमदेव, हुकुमचंद, मोहनलाल, नवीन कुमार समेत सभी अध्यापक एवं प्राध्यापक वर्ग मौजूद रहे।
Tags awareness on fire and disaster Fire Department Fireman Vikrant Sain Himachal Latest News Himachal News Himachal News Today Himachal news update himachal pradesh Mock Drill
Check Also
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा
चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …