भावानगर। व्यापार मंडल भावानगर द्वारा फील्ड हॉस्टल भावानगर में आम सभा का आयोजन प्रधान डॉ. कुलदीप सिंह मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ l जिसमें व्यापार मंडल के लगभग सभी व्यापारियों ने भाग लिया l बैठक में विशेष अतिथि के तौर पर जिला परिषद सदस्य सुंगरा वार्ड विजेंदर नेगी ने भी अपनी उपस्थिति दी l बैठक में सचिव व्यापार मण्डल डॉ. आनन्द नेगी ने सभी व्यापारियों का बैठक में आने पर आभार जताया तथा बैठक प्रधान डॉ. कुलदीप सिंह मेहता की अनुमति से शुरू की गई l
बैठक में सर्वप्रथम प्रधान डॉ. कुलदीप सिंह मेहता ने व्यापार मंडल भावानगर की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए विशेष सहयोग के लिए चेयरमैन पदमपुर नेगी, उपाध्यक्ष प्रभु लाल नेगी, सालहकार व पूर्व प्रधान नरेन्दर नेगी, माया लामा, समदेन डोलमा, अवतार सिंह, बालम नेगी, बिट्टू, तेजेंदर सिंह, राम भगत नेगी, राजेंदर नेगी, पदम सिंह, कुमार लामा, कुलदीप सोनी, कैलाश ठाकुर, जय चन्द नेगी, राजेंदर सिंह आदि का सभी व्यापारियों की ऒर से आभार जताया l उन्होंने जिला परिषद सदस्य विजेंद्र नेगी का भी विशेष सहयोग हेतू व्यापार मंडल की ओर से धन्यवाद किया l बैठक में प्रधान द्वारा सभी व्यापारियों को ईमानदारी से ग्राहकों की सुविधाओ का ध्यान रखने का आग्रह किया l
उन्होंने सभी व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों के हितों में चल रही योजनाओं का भी समय-समय पर सभी व्यापारियों को लाभ दिलाया जाएगा l उन्होंने विशेष आग्रह करते हुए कहा कि सभी व्यापारी एक मत होकर अपने बाज़ार के उत्थान में तथा स्थानिक क्षेत्र के विकास में अपना सहयोग अवश्य प्रदान करते रहे l व्यापार मण्डल कोषाध्यक्ष धन सिंह नेगी ने व्यापार मण्डल द्वारा नवरात्री के पर्व पर आयोजित भंडारे के आय-व्यय को सार्वजनिक करते हुए सभी व्यापारियों का भरपूर सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया l
बैठक में स्थानीय समस्याओं पर भी चर्चा हुई तथा सर्व सम्मति से पारित हुआ कि सभी जन समस्याओं बारे माननीय कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी हिमाचल प्रदेश सरकार तथा स्थानीय प्रशासन को समाधान हेतु प्रेषित किया जाएगा l बैठक में उपाध्यक्ष प्रभु लाल नेगी ने अपने विचार साँझा करते हुए संगठन को मजबूत करने पर जोर देते हुए आग्रह किया कि सभी व्यापारी व्यापार मंडल को समय-समय पर अपना भरपूर सहयोग प्रदान करते रहें l बैठक में सर्व सम्मति से प्रेम नेगी को बतौर मुख्य सालहकार तथा दीवान नेगी को बतौर कानूनी सालहकार व्यापार मण्डल कार्यकारिणी में स्थान दिया गया l अंत में प्रधान व्यापार मण्डल के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ बैठक का समापन हुआ l