Breaking News

सरकार आपके द्वार बना कांग्रेस आपके द्वार कार्यक्रम – विधायक दिलीप ठाकुर

सरकाघाट। सरकाघाट के भाजपा विधायक दिलीप ठाकुर ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को मात्र कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम करार देते हुए कांग्रेस आपके द्वार करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जनता के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधियों के बजाय हारे हुए नेताओं को आमंत्रित किया गया और लोगों की जन समस्याएं वैसे की वैसी ही रही। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के समय जिस जनमंच कार्यक्रम को कांग्रेस झंड मंच कहती थी, उसमें सरकार एवं अधिकारी मौके पर ही लोगों की समस्या का निपटारा करते थे, परंतु अब यह कार्यक्रम आम जनता का न होकर कांग्रेस पार्टी के हारे व नकारे लोगों और उनके रिश्तेदारों तक ही सीमित होकर रह गया है।

उन्होंने कहा कि जिन कार्यों का शिलान्यास उपमुख्यमंत्री के हाथों करवाया उनका बजट और कार्य पूर्व भाजपा सरकार के समय शुरू हो चुका है विधायक ने इस बात पर भी नाराजगी जाहिर कि उपमुख्यमंत्री खुद भदरोता में आए थे। वहां पर पूर्व सरकार के समय बहुउद्योगिक पॉलिटेक्निकल कॉलेज खोला गया था लोगों ने उसके लिए जमीन दान दी थी उसे कांग्रेस सरकार ने डी नोटिफाई कर दिया उसे भी बहाल नहीं करवा पाए हैं। उन्होंने कहा की चुने हुए जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में ना बुलाना क्षेत्र की जनता के साथ भद्दा मजाक है। आगे विधायक ने यह कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है जिस हिम केयर कार्ड में प्रदेश की आम जनता मुफ्त में इलाज करवाती थी उसे भी भुगतान न होने के कारण बंद कर दिया गया है। यदि सरकार इसी तरह जनहित के मुद्दों पर राजनीति करती रही तो आने वाले लोकसभा चुनाव में देश के समान प्रदेश में भी कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो जाएगा।

About News Desk

Check Also

Haryana News

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा

चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.