मनाली। रोहतांग सहित बारालाचा, कुंजम व शिंकुला में आधा फीट ताजा हिमपात हुआ है। लाहुल स्पीति सहित कुल्लू मनाली में वीरवार सुबह ही मौसम खराब हो गया। रोहतांग सहित सभी दर्रों में सुबह से ही हिमपात का क्रम शुरु हुआ जो रुक रुक कर दिन भर जारी रहा। मनाली केलंग मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारु है लेकिन ग्राम्फू लोसर मार्ग पर स्थानीय लोगों की आवाजाही बन्द हो गई है। बारालाचा व शिंकुला दर्रा लाहुल स्पीति प्रशासन ने 20 नवंबर को ही आधिकारिक तौर पर बन्द कर दिया था जिससे इन दर्रों में पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों की आवाजाही बन्द हो गई थी।
लाहुल घाटी के उंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों छीका, रारिक, योचे, दारचा, कोकसर, सिस्सू, गोंदला, नेंनगाहर में भी बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरु हो गया है। मनाली की ओर रोहतांग सहित हनुमान टिब्बा, इंद्र किला, धुंधी, हामटा जोत, चंद्रखणी सहित दर्रे के उर पार लेडी ओफ केलंग, कुंजम, छोटा व बड़ा शीघ्री ग्लेशियर औऱ चन्द्रताल में तीन इंच से आधा फीट तक हिमपात हुआ है। लाहुल स्पीति के पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने बताया कि लाहुल घाटी के सभी उंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो रहा है। बारालाचा व शिंकुला पहले ही बन्द कर दिए हैं जबकि वीरवार को कुंजम दर्रा भी बन्द कर दिया गया है। हालात पर नजर रखी जा रही है।