सरकाघाट। हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा 1 से 31 दिसंबर तक चलाए जा रहे विश्व एड्स दिवस जागरूकता शिविर का आयोजन। 2 दिसंबर को हिमाचल पथ परिवहन निगम की क्षेत्रीय कार्यशाला बरछबाड में किया गया। शिविर की अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रबंधक मेहर चंद ने की। नागरिक चिकित्सालय सरकाघाट के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी देशराज शर्मा के निर्देशानुसार आईसीटीसी परामर्शदाता सोनू कुमार ने निगम के ड्राइवर, कंडक्टर और मैकेनिकल स्टाफ को एचआईवी/एड्स के बारे में जानकारी प्रदान की। इस शिविर में 50 से ज्यादा ड्राइवर और कंडक्टरो ने भाग लिया। परामर्शदाता सोनू कुमार ने कहा है कि विश्व एड्स दिवस मनाने का उद्देश्य युवाओं को एचआईवी/एड्स संक्रमण के बारे में सही जानकारी और शिक्षित करना है। सोनू कुमार ने निगम के चालकों और परिचालकों को अपनी स्वैच्छिक एचआईवी जांच करवाने का आग्रह किया। इस शिविर में आईसीटीसी तकनीकी सहायक कमल शर्मा ने 90 से ज्यादा ड्राइवर, कंडक्टरों की एचआईवी, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी की जांच की साथ में टीबी की जांच के लिए बलगम के सैंपल एकत्रित किए गए।
Tags AIDS Himachal Latest News Himachal News Himachal news update himachal pradesh Himachal Pradesh State AIDS Control Committee\ sarkaghat World AIDS Day
Check Also
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा
चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …