सरकाघाट। मांडव अस्पताल मंडी द्धारा संचालित हिमाचल हार्ट इंस्टिट्यूट द्धारा रविवार को सरकाघाट में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया।जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुणाल महाजन और उनके सहयोगी डॉ राहुल यादव और डॉ प्रशांत पटेल ने 130 से अधिक रोगियों का प्राम्भरीक चैक अप किया और जिनमें से अधिकांश को हृदय रोग के लक्षण पाए गए हैं जिनमें से ज़रूरी टेस्ट भी किए गए। जिन्में बीमारी गम्भीर है उन्हें इलाज़ करवाने व ऐतिहात बरतने की सलाह दी गई।उन्होंने बताया कि ये कैम्प हृदय रोग की संभावना वाले लोगों की सहायता के लिए लगाया गया था और ऐसे ही कैम्प अन्य जगहों पर भी लगाए जाते हैं।लेकिन सरकाघाट में लगे इस कैम्प में मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है जिसके लिए यहां के लोगों को ज़रूरी परहेज़ बरतने की ज़रूरत है।
उन्होंने बताया कि मंडी क्षेत्र में हृदय रोग सबन्धी बीमारियों के ईलाज के लिए गत वर्ष गुटकर में हिमाचल हार्ट संस्थान स्थापित किया गया था जिसमें लेटेस्ट तकनीक वाली कैथ लैब है और आईजीएमसी शिमला में सेवाएँ दे चुके हृदयरोग के अनुभवी और विशेषज्ञ डॉ कुणाल महाजन कार्यरत हैं। जिन्होंने पिछले एक साल में 100 से ज़्यादा रोगियों का सफ़ल ईलाज अब तक यहां पर किया है। इस संस्थान में हृदय रोग से सबंधित स्टन्टिंग, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा इस कैम्प में महिला रोग विशेषज्ञ उदय भानु राणा जो पूर्व में मंडी क्षेत्रीय अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ रह चुके हैं। उन्होंने भी 80 से अधिक महिलाओं का स्वास्थ्य जांचा और उन्हें ज़रूरी परामर्श दिया। संस्थान की ओर से कैम्प में निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई।