Breaking News

Himachal: आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा हाफ मैराथन का किया गया आयोजन

चंबा। आपदा जोखिम न्यूनीकरण के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य पर शुक्रवार, 13 अक्टूबर को जिला मुख्यालय चम्बा में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इस हाफ मैराथन में विभिन्न श्रेणियों के तहत 200 से अधिक प्रतिभागियों ने पसीना बहाया। एसडीएम चम्बा अरुण कुमार शर्मा ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। समापन समारोह में उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि आपदा जोखिम न्यूनीकरण अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य पर समर्थ-2023 अभियान के तहत 1 अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक जिला चम्बा में आम लोगों को आपदा जोखिम न्यूनीकरण उपायों एवं आपदा प्रबंधन के बारे में जागरुक किया गया है।

इस अभियान के अंतर्गत लोकगीत-संगीत और लघु नाटकों के माध्यम से आम जनमानस को आपदा से बचाव के बारे में जागरुक किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए संबंधित पंचायत जनप्रतिनिधियों, आपदा मित्रों और स्थानीय संस्थाओं का सहयोग भी लिया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की आपदा के समय सबसे पहले स्थानीय लोग ही मौके पर पहुंचते हैं। इसलिए अगर आम लोग आपदा प्रबंधन के प्रति जागरुक होंगे तो आपदा के समय होने वाले नुक्सान को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उपायुक्त ने सभी जनप्रतिनिधियों से भी आपदा जोखिम न्यूनीकरण उपायों एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित जागरुकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान भी किया है।

यह रहे प्रतियोगिता के विजेता

पुरुष वर्ग 10 से 18 वर्ष की श्रेणी में नेक राम ने पहला, गोपाल कुमार ने दूसरा और विक्रांत ने तीसरा स्थान हासिल किया। 19 से 35 वर्ष वर्ग में अमित कुमार पहले, पंकज दूसरे और नरसिंह तीसरे स्थान पर रहे। 36 से 55 वर्ष वर्ग में दविंदर सिंह ने पहला, विपुल ने दूसरा और संदीप ने तीसरा तथा 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में फकीरचंद ने पहला, खुर्शीद ने दूसरा और देवेंदर चंद ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं महिलाओं की श्रेणी में 10 से 18 वर्ष आयु वर्ग में शालू पहले, सत्या दूसरे व पल्लू तीसरे स्थान पर रही। 19 से 35 वर्ष आयु वर्ग में उषा ने पहला, रंजू ने दूसरा तथा शालू ने तीसरा स्थान हासिल किया। 36 से 55 वर्ष आयु वर्ग में उषा पहले स्थान पर रही। इस मौके पर भारी संख्या में लोग भी मौजूद रहे।

About admin

Check Also

Haryana News

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा

चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.