चंबा। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान डनून में 2 युवकों को 512 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने मुख्य आरक्षी परवेश कुमार के नेतृत्व में सलूणी-चम्बा सड़क पर डनून में नाकाबंदी की थी। इस दौरान किहार की ओर से आई कार को पुलिस टीम ने जांच के लिए रोका व पुलिस कर्मियों ने शक के आधार पर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 512 ग्राम चरस बरामद हुई।
जिसमें आरोपी युवकों की पहचान विपिन कुमार पुत्र चमारु राम निवासी गांव डांड डाकघर किहार तहसील सलूणी व सतीश कुमार पुत्र हेम राज निवासी गांव भगोत्ता डाकघर किलोड़ तहसील सलूणी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ पुलिस थाना किहार में एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा।