सरकाघाट। जायका परियोजना चरण 2 के तहत जोगिंदर नगर उपमंडल के छत्र नलाह व चकली कुलह में शनिवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। परियोजना कृषि प्रसार अधिकारी निशांत पराशर और ऋचा बामन ने शनिवार को यहां बताया कि उपस्थित लोगों को जाईका परियोजना के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की तथा किसानों को सब्जियों की खेती, जल वितरण, मिट्टी तथा जल सरक्षण सहित इसके संचालन और रख-रखाव के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना किसानों की आर्थिकी सुदृढ़करण में सहायक है। शिविर में किसानों को विभाग के कार्यक्रम सहमत के अनुरूप योजनाबद्ध फसल पैटर्न अपनाने एवं परियोजना के तहत आम का आचार, आमले का मुर्रबा, सीरा आदि बनाने की विधि के बारे में प्रशिक्षण व पानी की आपूर्ति तथा रख रखाव की योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
Tags awareness camp Himachal Latest News Himachal News Himachal News Today Himachal news update himachal pradesh JICA Project sarkaghat
Check Also
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा
चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …