हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में नशा जागरूकता अभियान के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अजय सिंह ने छात्र छात्राओ को नषे के दुश्प्रभाव बारे व नशा करने वालो को सरकारी अस्पताल तक पहुंचाने का आग्रह किया ताकि 8 से 9 माह के इलाज के बाद उन्हें पूर्णत स्वस्थ्य किया जा सके व नशे की बढ़ती कुप्रर्वती पर अंकुश लगाया जा सके।
हमारें संवाददाता से बात करते हुए नशा जागरूकता कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय सिंह ने बताया कि सहजता सरलता सौहार्द पूर्ण तरीके से नशे के आदी युवाओ से नशा छुड़वाना है। इस बारे जागरूक किया गया वहीं जो व्यक्ति ज्यादा नशे का आदि हो गया है। उसे सरकारी अस्पताल तक पहुंचाया जाए ताकि उसका उचित उपचार से नशा छुड़ाया जा सके।