Breaking News

Himachal: दिव्यांगों की समस्याओं को लेकर सरकाघाट में हुआ मंथन

सरकाघाट। हिमाचल दिव्यांग कल्याण सभा, सरकाघाट कार्यकारणी की विशेष बैठक सभा के । इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष हरिदास प्रजापति,  की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में दिव्यांगों की समस्याओं पर चर्चा की गई तथा सबंधित अधिकारियों/प्रदेश व केंद्र सरकार  से,  सरकाघाट बस स्टैंड में बनाएं जा रहे दिव्यांगों के लिए शौचालय का अतिशीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने, बलद्वाड़ा में मेडिकल कैंप रखवाने, सरकाघाट लघु सचिवालय में लिफ्ट को ठीक करवाने, अस्पताल में नई लिफ्ट लगवाने, प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में दिव्यांगो के लिए आरक्षण व सुविधा,  इत्यादि समस्याओं पर चर्चा की गई।

सभा के प्रदेश सह सचिव व मीडिया प्रभारी –  रमेश चन्द भारद्वाज ने कार्यकारणी के समक्ष प्रस्ताव रखा कि सरकार दिव्यांगों को प्रतिशतवार मिलने वाली सुविधाओं को सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी रखे, जिससे कोई भी व्यक्ति दिव्यांग व्यक्ति को मिलने वाली सुविधा के बारे में उन्हें बता सके और वो भी किसी दिव्यांग का काम करवा सके, तथा अस्थाई चिकत्सा प्रमाण पत्र देने वाले दिव्यांगों को दो वर्ष तक ₹5,000/- पैंशन भी दी जाए, जो अभी नहीं दी जाती, जिससे व अपने लिए दवाइयों इत्यादि का बंदोबस्त कर सके, क्यूंकि वो व्यक्ति दिव्यांग होने पर कोई भी काम करने में असमर्थ हो जाता है।

सरकार से ये भी आवेदन किया गया कि वो पंचायत स्तर पर जनरल हाउस इत्यादि में व स्कूल या कॉलेज में समाज को दिव्यांगों के प्रति नज़रिया बदलने के लिए विशेष जागरूकता अभियान अनुरोध के तौर पर चलाएं जाए जिसे देश का युवा बसों इत्यादि में दिव्यांग व बजुर्गो इत्यादि को बिना मांगे बैठने के लिए सीट तो दे ही दे। और साथ ही सभा को विशेष बजट भी दिया जाए, जिससे वो इस तरह के शिवरों का आयोजन कर अच्छे प्रवक्ताओं से लोगों को उपबोधन दिलवा सकें। इन मुद्दों पर सभी ने अपना समर्थन दिया तथा सरकार को ये मांगे भेजने का निर्णय भी लिया इस बैठक में उपाध्यक्ष – रोशन लाल  गंगा राम, लेख राज, भागी राम, मनीर खान, टेक चन्द व मेहर सिंह इत्यादि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

About admin

Check Also

Haryana News

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा

चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.