बिलासपुर। बिलासपुर से गुजर रही फोरलेन सड़क पर चालकों की लापरवाही से हो रहे हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वीरवार सुबह एक टैंपो ट्रैवलर और ट्रक की आमने सामने टक्कर होने के कारण एक व्यक्ति की मौत होने की खबर सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर पुलिस मौके की ओर रवाना हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा वीरवार सुबह हुआ जिसमें टैंपो ट्रैवलर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान आकाश (33) पुत्र राकेश कुमार निवासी गांव कल्याणपुरा डाकघर किरतपुर तहसील आनंदपुर साहब पंजाब के रूप में हुई है। किरतपुर नेरचैक फोरलेन पर टनल नंबर तीन तून्नू के समीप एक ट्रक और टैंपो ट्रैवलर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंपो ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। डीएसपी मुख्यायलय मदन कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आगे बढ़ा दी है।
Tags accident bilaspur Bilaspur Tunnel Accident Himachal Latest News Himachal News Himachal News Today Himachal news update himachal pradesh
Check Also
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा
चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …