सरकाघाट। हिमाचल प्रदेश के पुर्व सैनिक लीग युनिट सरकाघाट के अध्यक्ष कैप्टन रामभज के अक्समात निधन के बाद रिक्त चल रहे अध्यक्ष पद के लिए चुनाव एडवोकेट पंजाब सिंह तपवाल की देख रेख में करवाए गए। जिसमें सर्व सहमति से कैप्टन प्यार चंद को अध्यक्ष चुना गया। जबकि कैप्टन हुकम चंद को सीनियर वाईस चेयरमैन, नायव सुबेदार कमलेश कुमार को वाईस चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी गई। कैप्टन प्यार चंद पिछले कई वर्षों से लीग के महत्वपूर्ण पदों पर रहकर पूर्व सैनिकों और वीर नारियों की हर मंच से मदद करते रहे हैं इस चुनावी प्रक्रिया के तदोपरांत नवनिर्वाचित अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित उपस्थित सभी पुर्व सैनिकों व वीर नारियों ने पुर्व अध्यक्ष कैप्टन रामभज के अक्समात निधन पर गहरा शोक प्रकट किया और उनकी आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर युनिट के सचिव कैप्टन बलदेव राज, कोषाध्यक्ष कैप्टन रघवीर सिंह, कैप्टन हुकम चंद, कैप्टन प्यारे लाल, कैप्टन वाली राम, नायव सुबेदार विजय कुमार, नायव सुबेदार अमृतलाल, नायव सुबेदार कमलेश कुमार, नायव सुबेदार करम सिंह परमार, हवलदार सुरेन्द्र वर्मा, प्रेमपाल, गुरदीप सिंह, टीएस डोगरा, केडी गुलेरिया, राजकुमार, विजय कुमार आदि अन्य पुर्व सैनिक उपस्थित रहे।