Breaking News

Himachal: कोठी में जिला स्तरीय पांच कुण्डीय गायत्री यज्ञ संपन्न

सरकाघाट। उप मंडल सरकाघाट के गायत्री विद्या पीठ एवम संस्कार केंद्र कोठी मे भीष्म पंचको की पावन वेला पर जिला स्तरीय पांच कुण्डीय गायत्री यज्ञ संपन्न किया गया l जिसमे जिला के बहुत सारे गायत्री परिजनों,जिला के विभिन्न गायत्री प्रज्ञा मंडलो सहित गांव वासियों ने भी यज्ञ में आहुतियां डाली। यज्ञ के पश्चात जिला मण्डी की त्रैमासिक कार्यकर्ता गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी सुमेंदर कुमार ने की। जिला के कई पदाधिकारी की मौजूदगी में इस बैठक में कई महत्पूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गईl चर्चा में बीती बरसात में गायत्री विद्या पीठ कोठी के भवन के संरक्षण को लेकर विशेष चिंता प्रकट की गई  क्योंकि बीती बरसात में भवन की साथ लगती भूमि में भारी भूस्लखन हुआ है जिससे कि भवन को नुकसान होने की आशंका बनी हुई है।

इस विषय को लेकर सभी जिला कार्यकर्ताओं एवम गांव के बुद्धिजीवी वर्ग ने चिंता जताते हुए समाज के हर व्यक्ति के पास जाकर के समर्पण राशि अभियान करने का संकल्प लिया ताकि भवन को सुरक्षित किया जा सके और भविष्य में इस चेतना एवम संस्कार केंद्र में गायत्री परिवार की गतिविधियां पूर्ववत संचालित होती रहे। इस अवसर पर कमल शास्त्री ,रमेश ठाकुर,थलिया राम, पूर्व प्रधानचार्य गोपाल शर्मा, मीरा ठाकुर,लेखराज राणा, शेर सिंह, राजू राम, बलदेव सिंह, वीरेंद्र पठानिया, पूर्व प्रधानचार्य प्रकाश चंद ठाकुर, कमला राठौर, वंदना राठौर, धर्मी देवी, संजीव, कुमार, सीमा कुमारी, प्रवीण वर्मा कुसुम वर्मा, रमेश राणा, जुगल किशोर, सरला देवी, सुनीता देवी, रीना देवी, सत्या देवी, मंजू देवी, ममता देवी रीना देवी, सुरेंद्र कुमार,आरती देवी और रीना देवी सहित इस विद्या पीठ से शिक्षा लिए पूर्व विद्यार्थियों सार्थक, पीयूष सहित कई और भी गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद एवम प्रीति भोज भी करवाया गया ।

About admin

Check Also

Haryana News

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा

चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.