केलंग। महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला बुधवार को लाहुल घाटी का दौरा करने सुबह हेलीपैड से उदयपुरपहुंचे। इस दौरान महामहिम ने अपनी धर्मपत्नी लेडी गवर्नर जनकी शुक्ला के साथ भगवान त्रिलोकीनाथ व माता मृकुला मन्दिर में माथा टेककर सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने देव प्रतिनिधियों से भगवान त्रिलोकीनाथ सहित माता मृकुला के इतिहास बारे जानकारी सांझा की। एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे राज्यपाल का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। सुबह उदयपुर पहुंचने पर महिला मंडल ने एसड़ीएम (SDM) उदयपुर के नेतृत्व में उनका पारंपरिक स्वागत किया। लोगों ने यहां लकड़ी की सब्सिडी फिर से शुरु करवाने का आग्रह किया।
सड़क मार्ग से महामहिम का काफिला जाहलमा होते हुए केलंग पहुंचा। इस बीच जगह-जगह लोगों ने महामहिम का स्वागत किया। जाहलमा गांव के साथ लगते लिंडूर के ग्रामीणों ने गांव में दरार पड़ने व गांव का अस्तित्व खतरे में पड़ने की बात महामहिम को बताई। केलंग में उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना। यहां लोगों ने लेह-लद्दाख के साथ चल रहे सरचू सीमा विवाद को हल करने का आग्रह किया। लाहुल से वापस आते हुए उन्होंने अटल-टनल रोहतांग के दीदार भी किए। उन्होंने अटल-टनल को देश का गौरव बताया। शाम चार बजे महामहिम हेलीकाप्टर से शिमला रवाना हो गए।