सरकाघाट। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट में चल रही राज्य स्तरिय अंडर-19 छात्रा वर्ग खेलकुद प्रतियोगिता में दूसरे दिन के मुकाबलो में हैंडबाल मैच मंडी और हमीरपुर के बीच हुआ। जिसमें मंडी टीम ने बाजी मारी, वहीं बास्केटबॉल मैच ऊना और किन्नौर के बीच हुआ, जिसमें ऊना ने बाजी मारी, इसी तरह बास्केटबॉल मैच में सिरमौर ने कांगडा और कुल्लू को हराया, और ऊना ने हमीरपुर को हराया, रैसलिंग में बिलासपुर ने सोहन को हरा कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। उधर मंडी और बिलासपुर के बीच हुए बास्केटबॉल मैच में बिलासपुर ने मंडी टीम को बुरी तरह हराकर अपना परचम लहराया है। मुकाबले बहुत ही रोमांचक चल रहे है। बच्चों ने मेहनत की है और आगे बढ़ रहे है। छुट्टी का दिन होने पर दर्शको ने खेलो का भरपुर आंनद लिया। आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में 12 जिलो की 12 टिमो के अलावा सरकाघाट गर्लज स्पोर्ट्स होस्टल की टिम सहित 539 छात्राओं ने भाग लिया है। जिनका रहने खाने-पीने की बेहतर व्यवस्था की गई है।
Tags Girls Sports Competition Himachal Latest News Himachal News Himachal News Today Himachal news update himachal pradesh sarkaghat Under 19 girls Sports
Check Also
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा
चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …