Breaking News

Himachal News : NPS कर्मचारी महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रतिभा सिंह से की मुलाकात….

शिमला। एनपीएस कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल एन०पी०एस० जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा की अध्यक्षता में मंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सांसद प्रतिभा सिंह से NPS कर्मचारियों के केंद्र सरकार के अधीनस्थ NSDL के पास लंबित 9 हज़ार करोड़ रुपए को वापिस NPS कर्मचारियों को दिलाने को लेकर की मुलाकात। कुशाल शर्मा ने बताया कि 9 करोड़ रुपए की वापिसी से जहां कर्मचारियों को अपनी ही जमा पूंजी वापिस होगी वहीं हिमाचल प्रदेश सरकार को भी 5 हज़ार करोड़ रुपए से भी ऊपर की राशि वापिस होगी क्योंकि इस जमा पूंजी में कर्मचारियों के मूल वेतन से 10% राशि की कटौती होती थी और 14% की राशि प्रदेश सरकार की ओर से जमा होती थी।

अतः कुल मिलाकर 9 हज़ार करोड़ से भी ज्यादा की राशि NSDL के पास लंबित है। यह राशि कॉर्पोरेट सेक्टर को लाभ पहुंचाने का कर्मचारियों की सहमति के बगैर एक षड़यंत्र रचा गया था। और केंद्र सरकार द्वारा एक तुगलकी की फरमान के तहत राज्य सरकारों पर दबाव बनाकर जारी किया गया था। जिसमें दबाव बनाया गया था कि जो भी राज्य सरकार इस MOU को हस्ताक्षर नहीं करेंगे उस राज्य सरकार का शेयर जो केंद्र से बनता है, उसको बंद किया जाएगा मजबूरन तत्कालीन सभी राज्य सरकारों ने इस तुगलकी फरमान को आनन-फानन में स्वीकृति दे दी गई थी। लेकिन जब कर्मचारी इस विषय को लेकर के जागरूक हुए और एक बहुत बड़ा राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय आंदोलन खड़ा हुआ, तब जाकर इसकी असलियत सामने आई अतः प्रतिनिधि मंडल ने सांसद प्रतिभा सिंह से गुजारिश की है कि वह इस मसले को लोकसभा के अंदर उठाएं तथा हिमाचल प्रदेश सरकार व कर्मचारियों का जो पैसा केंद्र के अधीनस्थ एन०एस०डी०एल० शेयर मार्केट में लगा रखा है।

उसको वापस दिलवाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जाए अलवाता यदि केंद्र सरकार इस विषय को गंभीरता से नहीं लेती है तो इसका भारी भरकम विरोध किया जाएगा। जिसका नुकसान आगामी लोकसभा चुनाव में स्पष्ट देखने को मिल सकता है अतः माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संगठन आग्रह करता है कि कर्मचारियों के इस मसले को समय रहते सुलझा दें, क्योंकि इससे लाखों कर्मचारी को फायदा होगा तथा प्रदेश केंद्र सरकार को भी फायदा होगा और कारपोरेट सेक्टर की मनमानी पर भी प्रतिबंध लगेगा अतः केंद्र सरकार सरकार को इस मसले को शीघ्र सुलझते हुए एनएसडीएल के पास जमा पूंजी को तुरंत कर्मचारियों को वापस लौटा देना चाहिए। उक्त विषय पर पर सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि वह इस मसले पर कर्मचारियों के साथ हैं तथा आगामी लोकसभा सत्र में भी इस विषय को मजबूती के साथ उठाया जाएगा।

प्रतिनिधि मंडल में कुशाल शर्मा अध्यक्ष NPSEA जिला शिमला, अशोक मेहता महासचिव खंड रामपुर, आई०टी०आई० रामपुर  प्रधानाचार्य मोहम्मद याकुब, धनसुख कोषाध्यक्ष खंड रामपुर, सुरेन्द्र कायत अध्यक्ष अरा० कर्मचारी महासंघ रामपुर, सोहन लाल सोनी प्रेस सचिव खंड रामपुर, कनक हस्टा NPSEA Activist खंड रामपुर, प्रताप चौहान, सं० सचिव खंड रामपुर, भुवनेश्वरी शर्मा उप-प्रधान अरा० कर्मचारी महासंघ रामपुर, हरकला देवी उप प्रधान रामपुर शामिल रहे।

About News Desk

Check Also

Haryana News

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा

चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.