सरकाघाट। पंचायत समिति गोपालपुर की बैठक एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा की अध्यक्षता में एसडीएम ऑफिस में आयोजित की गई। बैठक में गोपालपुर विकास खंड के पंचायत समिति सदस्यों ने सरकाघाट उपमंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ अपने – अपने वार्डों की समस्याओं का जिक्र किया। जिनमें जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से रमेहड़ा, वतैल, रटोली, ढलवान तथा परसदा हवाणी गावों में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने, लोक निर्माण विभाग से बैहल-ततैहर रोड, तथा चमयानू – मतेड़ी – गोपालपुर सड़क की मुरममत करने व रखोह में सड़क पक्का करने के बारे में कहा गया तथा बीईईओ गोपालपुर से जुकैन में आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त स्कूल के किचन भवन तथा गैस की कमी का मुद्दा उठाया गया। वहीं भदरवाड़ में बिजली की सप्लाई सुचारू करने हेतु थ्री फेस लाईन लगाने की मांग प्रमुख रूप से अलग-अलग सदस्यों द्वारा उठाई गई। जिस पर अधिकारियों ने शीघ्र ही इन समस्याओं का हल करने का भरोसा दिलाया। सदस्यों ने बीडीसी की त्रैमासिक बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को उपस्थित रहना सुनिश्चित करने को भी कहा ताकि विकासात्मक गतिविधियों का सुचारू कार्यान्वयन हो सके।
एसडीएम ने बीडीसी सदस्यों द्वारा उठाई तमाम समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिए। स्वाति डोगरा ने कहा कि आपदा से सरकाघाट उपमण्डल में भी काफ़ी नुकसान हुआ है। जिस कारण सड़कें, पानी की योजनाओं व बसों की सुचारू व्यवस्था व बिजली वयवस्था भी प्रभावित हुई थी। उन्होंने अधिकारियों से सरकार द्वारा लागू की जा रही योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाना सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में पंचायत समिति अध्यक्ष सीमा कुमारी, उपाध्यक्ष विनीत कुमार, कार्यकारी बीडीओ ब्रहमदास,अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लयूडी चुनी लाल शर्मा आरएम एचआरटीसी मेहर चंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व पंचायत समिति सदस्य उपस्थित रहे।
जिला परिषद कर्मचारियों की हड़ताल का किया समर्थन
गोपालपुर ब्लॉक के बीडीसी सदस्यों ने जिला परिषद कैडर कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन किया शुक्रवार को गोपालपुर पंचायत समिति की अध्यक्ष सीमा देवी और उपाध्यक्ष विनीत कुमार और समस्त बीडीसी सदस्य हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों के समर्थन में आए और उनके साथ हड़ताल पर बैठे। उन्होंने कहा कि सरकार इनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें क्योंकि पंचायत के कार्य पूरी तरह से ठप्प पड़े हुए है लोगों को प्रमाण पत्र नहीं मिल रहे हैं लोग पूरी तरह हताश हो चुके हैं। इसलिए सरकार से मांग करते हैं कि उनकी मांगों को पूरा किया जाए ताकि कर्मचारी अपने काम पर लौट सके।