केलांग। जिला लाहुल स्पीति के लाहौल मंडल के समस्त राशन कार्ड धारकों से आग्रह है कि जल्द से जल्द अपने नजदीकी उचित मूल्य की दुकान में जाकर परिवार के सभी सदस्य का केवाईसी (KYC) करवाए। जिन की आयु 05 वर्ष से उपर व 80 वर्ष से नीचे की है उन्हें ईकेवाईसी करवाना सुनिश्चित करें। यह जानकारी जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं सहायक आयुक्त संकल्प गौतम ने जिला लाहौल स्पीति ने अधिसूचना जारी करते हुए दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने इस कार्य के लिए 30 नवम्बर 2023 अन्तिम तिथि निर्धारित की है जिसके पश्चात जिन उपभोक्ताओं द्वारा ई.के.वाई.सी का कार्य पूर्ण नही किया जाएगा तो उनके राशन कार्ड रद्व कर दिया जाएगा तथा भविष्य में लाहौल घाटी के लिए राशन के कोटे में भी कटौती की जाएगा। उन्होंने जिला लाहौल स्पीति के सभी राशनकार्ड धारकों से आग्रह किया कि वह अपनी ई.के.वाई.सी करवाना सुनिश्चित करें साथ हरी यह भी सूचित किया जाता है कि अगर परिवार का कोई सदस्य प्रदेश के अन्य जिलों में है तो वह अपनी ई.के.वाई.सी को जहां वह रह रहे हैं उस क्षेत्र के नजदीकी उचित मूल्य की दुकान में जाकर अपना ई.के.वाई.सी करवा सकते हैं।
Tags Himachal Latest News Himachal News Himachal News Today Himachal news update himachal pradesh Kyelong lahaul spiti
Check Also
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा
चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …