Breaking News

Himachal: रोहतांग सहित उंची चोटियों में हिमपात लाहुल में भी गिरे बर्फ के फाहे…..

मनाली। पर्यटन नगरी मनाली सहित लाहुल में मौसम के करवट बदलते ही रोहतांग सहित उंची चोटियों में हिमपात का क्रम शुरु हो गया है। रोहतांग दर्रा सहित बारालाचा,शिंकुला, कुंजम दर्रा सहित ऊंची चोटियों में दिन भर हिमपात का क्रम जारी रहा।मौसम में आए इस बदलाव से लाहुल सहित मनाली घाटी शीतलहर की चपेट में आ गई है। तापमान शून्य तक पहुंचने से लाहुल घाटी में पेयजल स्त्रोत सहित नदी-नाले भी जम गए हैं। क्रिसमस से पूर्व हो रही बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल गए हैं।

लाहुल घाटी के कोकसर, जिस्पा, दारचा, गेमुर, केलंग, गोंदला, सिस्सू सहित अटल टनल के साउथ व नार्थ पोर्टल में हिमपात हुआ है। घाटी के बागवान सर्वदयाल, चुनी लाल, जगदीश, राकेश व नीतिन का कहना है कि मौसम के करवट बदलने से पर्यटन कारोबारियों सहित बागवानों ने राहत की सांस ली है। मनाली घाटी सूखे की मार झेल रही है। इन दिनों घाटी बर्फ से ढकी होती थी लेकिन इस बार बर्फ तो दूर बारिश भी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हिमपात होता है तो सेब के लिए लाभकारी होगी।पर्यटन कारोबारी रोशन, हेम राज, दीपक,रवि व्यास व सुरेश ने बताया कि हिमपात से पर्यटन कारोबार रफ्तार पकडेग। लाहुल स्पीति के उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि घाटी में हल्के हिमपात का क्रम शुरु है लेकिन घाटी की सभी सड़कों में यातायात सुचारु है। उन्होंने सैलानियों से आग्रह किया कि वो उंचाई वाले क्षेत्रों में न जाएं।

About admin

Check Also

Haryana News

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा

चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.