सरकाघाट। पिछले माह संधोल के नागरिक अस्पताल में खाली पड़े डॉक्टरों के पदों को लेकर स्थानीय महिला मंडलों द्वारा किए गए पैदल मार्च के बाद शुक्रवार को फिर से डेढ़ दर्जन महिला मण्डल प्रधानों ने लक्ष्मी नारायण मंदिर में एक बैठक की जिसमे तय किया गया कि आ पहले किये गए शान्ति पूर्ण पैदल मार्च के बाद अब फिर प्रशासन को एक बार फिर से एक ज्ञापन 7 नवम्बर को सौंपा जाएगा जिसमे एक निश्चित समय तय कर के सरकार को व्यवस्था का समय दिया जाएगा उसके बाद व्यापक आंदोलन की रूप रेखा तय की जाएगी जिसमें सभी गैर राजनीतिक लोंगों को भी शामिल भी किया जाएगा।इन सभी महिला मंडलो की संयोजक व महिला मंडल कछाली की महासचिव रेणु ठाकुर ने बताया कि पिछले अरसे भर से यंहा अस्पताल में दर्जनों पद खाली पढ़ें हैं।
माननीय उच्च न्यायालय ने भी यंहा एक महिला डॉक्टर को तैनात करने के आदेश दिए गए हैं बावजूद इसके यंहा अभी तक स्टाफ के नाम पर कोई भी नया कुछ नही हुआ है।ऐसे में अब सात नवम्बर को पहले से अधिक महिलाओं के जरिये फिर से सरकार को एक बार फिर ज्ञापन देंगे कि यंहा सभी पदों को भर जाए अन्यथा उसके बाद वो आंदोलन करने को मजबूर होंगी। बीतें सालों में यंहा करीब 23 हजार लोंगों के स्वास्थ्य का जिम्मा संभालने वाला यह अस्पताल मात्र एक सफेद हाथी बना हुआ है न एक्सरे की सुविधा है न अल्ट्रासाउंड की सुविधा न कोई मेडिकल स्पेशलिस्ट न महिला विषेज्ञ इसके अतिरिक्त भी आधा दर्जन पद खाली पढ़ें हुए हैं जिसके चलते आम लोंगों को टाण्डा,हमीरपुर या पालमपुर की ओर जाना पड़ता है।