सरकाघाट। उपमंडल सरकाघाट की रिस्सा पंचायत के तंदोह छिम्बा बल्ह गांव की अध्यापिका चंद्रकांता पत्नी पवन कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि गत दिन वह अपने घर से बच्चों को स्कूल भेजने के बाद अपने स्कूल के लिए 7.30 बजे घर से निकली और कमरे में ताला लगा कर चाबी को एक जगह रख दिया जहां वह रोजमर्रा की तरह रखती थी। शाम के पांच बजे के करीब जब वह अपने घर पहुंची तो उसके कमरे का ताला बंद था।
चंद्रकांता ने दरवाजा खोला और अंदर गई जहां उसने एक अलमारी में अपनी रूटीन ड्रेस को बदल कर हैंगर पर रखने जा रही थी तो उसने देखा कि अलमारी में रखे हुए काले रंग के पर्स की जंजीर खुली हुई थी और उसमें से रखे हुए 3000 रुपए गायब थे। फिर उसके बाद उसने दूसरी अलमारी खोली जिसमें गहने रखे हुए थे। उस अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था तथा उसमें रखे गहने जिनमें मंगलसूत्र, अंगूठी, दो बाजुओं के कंगन, चाक, नाक की नथ और कान की बालियां गायब पाए गए। जिनकी कीमत पांच लाख रूपए के करीब है। अध्यापिका ने पुलिस से आग्रह किया है कि उसके गहनों और नकदी को वापिस दिलाया जाए। DSP संदीप सूद ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।