हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया हैं। शिमला के ठियोग उपमंडल के तहत देहा के कशोर गांव में एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि कार में सवार 4 अन्य घायल हैं। हादसे में घायल हुए लोगों को सिविल अस्पताल ठियोग लाया गया, जहां उनका उपचार चला। देहा थाना पुलिस के तहत अशोक कुमार पुत्र स्वर्गीय रत्ती राम किमटा निवासी गांव कशोर डाकघर कुठाड़ तहसील ठियोग द्वारा बताया गया कि वह अपने घर में सड़क पर खड़ा था तो एक आल्टो कार (एचपी 09सी-9127) लिंक रोड सालना से आई और करीब 60 से 70 फुट गहरी खाई में जा गिरी।
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा सोमवार की शाम को हुआ था। कार चालाक द्वारा कार पर नियंत्रण खोने के कारण हादसे का शिकार हो गई। जिसमे एक 46 वर्षीय महिला की मौत हो गई और अन्य 4 घायल हो गए। जिसके बाद हादसे में घायल लोगों अपस्ताल पहुंचाया गया। इस घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है जबकि घायलों का सिविल अस्पताल ठियोग में उपचार चल रहा है।