मनाली। विंटर कार्निवाल में एक ओर जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है, वहीं दूसरी ओर घाटी की महिलाएं भी अपनी प्रतिभा के जौहर दिखा रही हैं। कार्निवाल कमेटी की इस पहल से घाटी की बुजुर्ग महिलाओं को भी मनु रंगशाला में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। पिछले कुछ सालों से कमेटी ने महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने को इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी। प्रतियोगिता में समय मात्र तीन से पांच मिनट तक रखा गया है। कार्निवाल के तीसरे दिन ।महिला मंडल मथीयान ने फैशन शो की शुरुआत की। मथीयान महिला मंडल ने रामपुरे री जातरा मनाली री झांकी, सरला कोठी बुहारदी लागी, झुटु चांदी रा लाना गानों में जोरदार प्रस्तुति दी।
Tags Himachal Latest News Himachal News Himachal News Today himachal pradesh Manali
Check Also
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा
चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …