हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने जारी बयान में कहा है कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से चार बार के सांसद रहे और वर्तमान केंद्र सरकार में कबीना मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कोई भी बड़ी परियोजना लाने असफल रहे हैं। उन्होंने अनुराग ठाकुर पर सवाल दागते हुए कहा है कि वह बताएं उन्होंने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में जिलावार बिलासपुर, हमीरपुर और ऊना को कितनी धनराशि मुहैया करवाई है, इसी संसदीय क्षेत्र में साथ लगते जिला मंडी की धर्मपुर विधानसभा और जिला कांगड़ा की दो विधानसभा क्षेत्रों में भी कोई योजना और धनराशि विकासात्मक कार्यो के लिए मुहैया नही करवा पाए हैं केंद्रीय मंत्री। (Anurag Singh Thakur)
संदीप सांख्यान ने कहा कि अनुराग ठाकुर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता जानना चाहती है कि केंद्र सरकार ने आपके प्रयासों से इस संसदीय क्षेत्र को क्या दिया है। संदीप सांख्यान ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आपने खेलो इंडिया का भी राजनीतिकरण करके युवाओं को भृमित किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इतनी भयंकर आपदा आई और अनुराग ठाकुर केंद्र सरकार में आपदा पर हिमाचल का पक्ष रखने में असफल रहे। आपदा का मूल्यांकन प्रदेश सरकार के द्वारा करीब 10 हज़ार करोड़ रुपये किया गया और केंद्र सरकार को बाकायदा भेजा गया था लेकिन केंद्रीय मंत्री उक्त पैसे को दिलाने में भी असफल रहे हैं। संदीप सांख्यान ने कहा है कि केंद्र की सरकार हिमाचल के हितों से खिलवाड़ करती रहती है और केंद्रीय मंत्री चुपचाप देखते रहते हैं। संदीप सांख्यान ने कहा कि लोकसभा चुनाव आने वाले हैं और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता को जबाब देना पड़ेगा। (Anurag Singh Thakur)