मनाली। पर्यटन कारोबार को पटरी में लाने के लिए मेक माई ट्रिप कंपनी पर्यटन नगरी मनाली के होटलियर की मदद करेगी। जुलाई महीने में आई प्राकृतिक आपदा के बाद पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटन कारोबार चौपट हो गया है। होटल एसोसिएशन मनाली का प्रतिनिधि मंडल दिल्ली में इंडिया की शीर्ष ऑनलाइन कंपनी मेक माई ट्रिप यात्रा क्लियर ट्रिप से मिला और मनाली के पर्यटन कारोबार को बढ़ावा देने के लिए विस्तार से चर्चा की। कंपनी ने मनाली में पर्यटन को बढ़ावा देने का पूर्ण आश्वासन दिया।इस समय मनाली के पर्यटन कारोबारी आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं। हालांकि अधिकतर होटल खुल गए हैं लेकिन काम बढ़ता न देख कुछ होटल अभी भी बन्द पड़े हुए हैं।
होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मेक माई ट्रिप से सहयोग मांगा ताकि पर्यटन फिर से पटरी पर लौट आए। कंपनी के प्रतिनिधियों ने मनाली में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही। इस कम्पनी के फाउंडेशन विंग ने प्राकृतिक आपदा के दौरान हिमाचल में मदद को हाथ बढ़ाए ओर बहुत से जरूरतमन्दों की मदद की। हिमाचल प्रदेश में बाढ़ प्रभावितों को पांच करोड़ की सहायता राशि प्रदान की। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर व उपाध्यक्ष रोशन ने कहा कि कंपनी के प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया है कि वह ओनलाइन और ओफलाइन पोर्टल द्वारा मनाली टूरिज्म को प्रमोट करेंगे। सभी होटल संचालकों को ओनलाइन ओफलाइन पोर्टल को ऑपरेट करने में सहायता करेंगे।
मेक माई ट्रिप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मिस्टर जसमीत ओर नॉर्थ जोन के प्रभारी गगनदीप ने आश्वासन दिया कि वह मनाली टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि कुल्लू जिला के स्थानीय निवासी एवं मेक माई ट्रिप के जोनल मैनेजर अमित भास्कर के सहयोग से बाढ़ से प्रभावित प्रदेश के बहुत से जरूरतमंद लोगों की मदद हुई है। उन्होंने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन नगरी मनाली में मेक माई ट्रिप अन्य बड़ी कम्पनी के साथ मिकलर बहुत बड़ा भव्य शो करेंगे ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।