404 Not Found


nginx
संधोल में लचर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सैकड़ो महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन - badhteqadam
Breaking News

संधोल में लचर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सैकड़ो महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

सरकाघाट। पिछले 12 दिनों से समूचे विधानसभा क्षेत्र मे चरमराई स्वास्थ सेवाओं व अधुरे पड़े विकास कार्य को लेकर संधोल में धरना पर्दशन कर रहीं सैंकड़ों महिलाओँ के सैलाब ने शुक्रवार को भारी शक्ति प्रदर्शन किया और एक विशाल रेली निकाली जिसमें बाजार के सभी दुकानदारों ने भी अपनी-अपनी दुकान बंद कर रैली में भाग लिया। उधर, पहले चल रहे महिलाओं के इस गैर राजनीतिक क्रमिक धरना प्रदर्शन में कई संगठन भी जुड़ गए ये रैली अधूरे पड़े मिनी सचिवालय से होकर मुख्य बाजार से पुराने बस स्टैंड तक निकाली गई। जिसमे सैंकड़ो लोग शामिल हुए।

इसके बाद इस समूचे आन्दोलन की समंवयक पूमम ठाकुर ने प्रशासनिक अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमे साफ कहा गया कि अभी तक स्वास्थ्य सुविधाओ को लेकर एक माह से जारी क्रमिक अनशन अभी बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था लेकिन बावजूद इसके कोई भी सुनवाई नही हुई।अब सप्ताह भर बाद ये 24 घण्टे क्रमिक अनशन में तब्दील करेंगे जिम पुरुष समाज भी उनकी सहायता करेगा। लेकिन इसी बीच स्थानीय अधिकारी ने उन्हें एक अधिसूचना के बारे में बताया जिसमे 2 अन्य डॉक्टरों की तैनाती के बारे में अवगत करवाया गया। जिसमें सप्ताहांत में एक ‘ENT’ और एक अन्थिसिया विशेज्ञ होंगी। लेकिन इसके बाद आकोश इतना भड़का की नारेबाजी होने लगी कि लॉलीपॉप नही चाहिए हमे यंहा हस्पताल ही चाहिए जिसमें समूचा स्टाफ बो ओर गरीब लोग घर द्वार ही इसका लाभ ले संके।

वैसे देखने वाली बात ये भी थी इस आंदोलन में भेदेड, लखरेड, कून, तोरखोला, धलारा ओर कोठवां से लेकर गद्दीधार को तक के महिला मण्डल शामिल हुए। इन दो डेपुटेशन पर आए डॉक्टर के आदेश के बाद भी ये क्रमिक अनशन बंद नहीं किया गया  उधर सरकार डॉक्टर के मामले में कुछ भी नही कर रही क्योंकि ये लोग ग्रामीण क्षेत्रो में सेवाओं को देने से परहेज करते हैं अधूरे विकास कार्य जिनका नाम मात्र काम बचे हैं उनको लेकर भी स्थानीय लोग बेहद गुस्से में इसलिए पुरुष समाज भी इसमें कूद गया। बहराल अब देखना ये है विकास के लिए लामबन्दी ये कितने दिन ओर बढ़ती है, क्योंकि भड़की जनता ओर बेबस सरकार दोनो आमने सामने हैं।

संधोल अस्पताल में हुए है दो विशेषज्ञ डाक्टर के भेजने के आदेश – ओसिन शर्मा

महिलाओं द्वारा ज्ञापन सौंपते दौरान  तहसीलदार ओसिन शर्मा ने जानकारी दी की सरकार ने इन महिलाओं की मांगों  का सम्मान करते हुए तुरंत ही सरकाघाट अस्पताल से दो विशेषज्ञ डाक्टर जिसमे एक इ एन टी और एक एंथेसिसिया हैं उनके एक महीने तक सप्ताह में एक दिन संधोल में बैठने के आदेश जारी किये हैं जिन्हें आगे भी बढाया जा सकता हैं। महिलाओं ने इन आदेशों को मात्र उनके आन्दोलन को गुमराह करने वाला बताया इन महिलाओं का कहना था की उन्हें स्त्री रोग विशेषग्य, अल्ट्रा साउंड मशीन के लिए तकनीशियन और अधूरे भवनों को जल्द पूरा कर जनता को सोम्पने से कम कुछ भी नहीं चाहिए और जब तक यह मांगे पूरी नहीं होती तब तक उनका आन्दोलन जारी रहेगा।

क्या क्या मांगें हैं इन महिलाओं की

इन महिलाओं की मुख्य मांगों में पहली मांग अस्पताल में अल्ट्रा साउंड की मशीन को चालू करना, विशेषज्ञ डाक्टर, मिनी सचिवालय के अधूरे भवन का कार्य पूरा कर इसे जनता को समर्पित करना, निर्माणाधीन अस्पताल भवन के कार्य को पूरा कर जनता के लिए खुलवाना, औद्योगिक प्रशिक्षण संसथान संधोल के भवन को संसथान के हवाले करना, सैनिक विश्राम गृह के रुके कार्य को पूरा करवाना और स्थानीय नाले के चेनलाइजेशन के बंद कार्य को जल्द पूरा करवाना है l

About admin

Check Also

Haryana News

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा

चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.