मनाली। जुलाई महीने में ब्यास नदी की भेंट चढ़ी मनाली पलचान सड़क की सड़क की हालत चार महीने बाद भी नहीं सुधरी है। क्रिसमस व न्यू ईयर का सीजन शुरु हो गया है। हर रोज पर्यटक वाहनों की आमद बढ़ रही है। ऐसे में मनाली पलचान मार्ग की हालत नहीं सुधारी तो ट्रैफिक जाम दिक्कत बढा सकता है। जुलाई महीने में बाढ़ के कारण वशिष्ठ चौक से नेहरु कुंड तक तीन जगह सड़क क्षतिग्रस्त हुई थी। बीआरओ ने सड़क दो तरफा वाहनों के लिए तैयार कर दी है लेकिन सड़क की हालत अभी खस्ता है जिस कारण इन स्थानों पर ट्रैफिक जाम लग रहा है। मनाली के पर्यटन कारोबारियों ने बीआरओ से सड़क को जल्द सुधारने की मांग की है।पर्यटन कारोबारी रमेश, दिनेश व सोनम ने बताया कि विंटर सीजन शुरु हो गया है। हर रोज बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक वाहनों की आमद में भी बढ़ोतरी हो रही है।
मनाली आने वाला हर पर्यटक पलचान होते हुए स्नो प्वाइंट का रुख कर रहे हैं। उन्होने बताया कि वशिष्ठ चौक से नेहरु कुंड तक बाढ़ के कारण लगभग चार जगह सड़क की हालत खस्ता है।क्रिसमस व न्यू ईयर को लेकर पर्यटक वाहनों की आमद बढ़ने लगी है। ऐसे में इन खराब स्थानों को ठीक नहीं किया तो क्रिसमस व न्यू ईयर में पर्यटकों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने बीआरओ से आग्रह किया कि सड़क की हालत शीघ्र सुधारे ताकि ट्रैफ़िक जाम न लगे। वीआरओ अधिकारी ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क के भाग को ठीक कर लिया है। दो तरफा वाहनों की आवाजाही हो रही है। जल्द ही खराब सड़क की हालत सुधारी जाएगी।