मनाली। क्रिसमस से पहले मनाली में पर्यटकों की आमद बढ़ गई है। मनाली के सभी छोटे बड़े होटलों में रौनक छा गई है। सप्ताहांत में अटल टनल के उस पार रविवार को लगभग डेढ़ हजार पर्यटक वाहन पहुंचे। मनाली के होटलों में 70 प्रतिशत आक्यूपेंसी पहुंच गई है। पर्यटन नगरी मनाली में 15 दिसंबर से पर्यटन शुरू हो चुका है। 25 दिसंबर से पर्यटन नगरी मनाली में और भी ज्यादा पर्यटकों की आमद बढ़ेगी। हर साल पर्यटक बड़ी संख्या में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए मनाली का रुख करते हैं।
इस बार हालांकि मनाली में हिमपात नहीं हुआ है लेकिन अटल टनल के उस पार लाहुल घाटी में चारों ओर बर्फ की मोटी परत सैलानियों का स्वागत कर रही है। पर्यटन कारोबारी दीपक, सोनी, रमेश व तिलक ने बताया कि मनाली में पर्यटकों की आमद बढ़ने से होटल ऑक्युपेंसी भी 70 फीसदी तक पहुंच गई है। पर्यटकों के आने से कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं। पर्यटक मालरोड में जमकर खरीदारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को पर्यटन स्थलों में भारी भीड़ देखने को मिली। उन्होंने बताया कि पर्यटक होटलों में डीजे की धुन में थिरके रहे हैं। स्तरीय होटलों में कुल्लवी नाटी का भी आनंद ले रहे हैं।होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि सप्ताहांत के चलते होटलों में आक्यूपेंसी 70 प्रतिशत तक पहुंच गई है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि सभी पर्यटन स्थलों में ट्रैफ़िक व्यवस्था सुचारु है।